महतारी वंदन योजना
तो सबसे पहले ये जान लेते है की आखिर यह कौन सी योजना(Yojana) है जिसको हम महतारी वंदन योजना के नाम से जानते है तो हाल ही में मुख्यमंत्री विष्णु देव जी(Vishnu Deo Sai)के द्वारा यह योजना लांच की गयी है इस योजना का फायदा(Benefit) हमारे राज्य के जितने भी महिलाये (Woman) है उनको सीधा उनके बैंक खाते में हर माह 1000 रूपये भेजा (Send)जायेगा
योजना का लाभ(Benefit of Scheme )– छत्तीसगढ़ राज्य के सभी महिलाये जिनकी शादीशुदा , परित्यागता और विधवा तीनो प्रकार के निवासी (Residence) को इसका लाभ(Benefit) मिलेगा |
कौन सा बैंक में पैसे आ रहे है?(Which bank account)- तो इसके लिए आपको सबसे पहले ये देखना होगा की आपका आधार नंबर (Adhar Number)किस बैंक के अकाउंट(Account )से लिंक है उसको देखने के लिए आप आधार कार्ड के वेबसाइट (Website)से देख सकते है (https://myaadhaar.uidai.gov.in/)
बैंक खाता को कैसे खोजे (How to find bank account )- आप महतारी वंदन योजना के वेबसाइट (https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/) में जाये उसके बाद अपनी आवेदन एवं भुगतान में click करे उसके बाद अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा (Captcha)डाले निचे photo की तरह !
आप लास्ट (Last)में दिए हुए खाता क्रमांक का 5 digit से अपने bank खाते से मिलान कर सकते है आपका पैसा इसी account में आया होगा जो इस photo में दिख रहा है |
अगर यह पोस्ट आपको अच्चा लगा होगा तो इसे आप शेयर कर सकते है
इस पोस्ट को पढने के लिए आपका धन्यवाद
इसी तरह और जानकारी के लिए आप इस वेबसाइट से जुड़े रहिये हमारा वेबसाइट है www.cga2z.in
Click here MAHTARI VANDAN YOJNA