ONLINE FORM START FOR NAVODAY VIDYALAYA 2025
नवोदय विद्यालय भर्ती निर्धारित आयु :
1 मई 2013 से पहले कि उनका जन्म दिनांक नहीं होना चाहिए
31 जुलाई 2015 के बाद उनका जन्मदिन दिनांक नहीं होना चाहिए
नवोदय विद्यालय भर्ती किन बच्चों के लिए है :
यह सभी वर्ग के बच्चों के लिए है चाहे वह जनरल रहे ओबीसी एससी एसटी कुछ भी रहे हैं यह सभी वर्ग के बच्चों के लिए है
नवोदय विद्यालय भर्ती योग्यता :
नवोदय विद्यालय में भर्ती के लिए छात्राओं का योग्यता यह है कि वह इसी वर्ष पांचवी कक्षा में पढ़ रहा हो (अध्यनरत हो) अगर छात्र पहले से पांचवी कक्षा किसी दूसरे साल में पूरी किया है तो उसके लिए यह भर्ती बिल्कुल नहीं होगी|
नवोदय विद्यालय भर्ती कितने स्कूल है पुरे इंडिया मे :
पूरे अगर इंडिया की बात करें तो इंडिया में नवोदय विद्यालयों की संख्या 653 है
और अगर छत्तीसगढ़ की बात करें तो छत्तीसगढ़ में नवोदय विद्यालय की संख्या 28 है
नवोदय विद्यालय भर्ती आवश्यक दस्तावेज :
इस भर्ती के लिए छात्र-छात्राओं द्वारा पहले से दस्तावेज को इकट्ठा करना अनिवार्य है इसके वेबसाइट से एक फॉर्म की प्रति निकालनी होगी जिसको हेड मास्टर से साइन करवा के अच्छी तरह से फॉर्म को भर के स्कैन करके उसको अपलोड करना होगा साथ में छात्र का सिग्नेचर और साथ में अभिभावक का सिग्नेचर को अपलोड करना होगा साथ में यदि छात्र एससी-एसटी या ओबीसी से आता है तो उसके लिए जाति को पहले से स्कैन करके रेडी रखना होगा और साथ में छत्तीसगढ़ के मूल निवासी होने का निवास प्रमाण पत्र भी जरूरी है
नवोदय विद्यालय भर्ती छत्तीसगढ़ मे कितने स्कूल है :
28 स्कूल है
नवोदय विद्यालय भर्ती 2025 की परीक्षा कब होंगी :
जैसा की नोटिफिकेशन में दिया गया है यह इसकी परीक्षा दो फेस में कंप्लीट होगी जिसमें पहले फेस में 12 अप्रैल 2025 को परीक्षा होगी जिसमें उत्तर में आने के उत्तर भारत के कुछ-कुछ राज्यों का एग्जाम कराया जाएगा
एक और फेस का 18 जनवरी 2025 को होगी जिसमें बाकी सभी राज्यों का परीक्षा का इंतजाम किया जाएगा जिसमें छत्तीसगढ़ भी शामिल होगा
नवोदय विद्यालय भर्ती महत्वपूर्ण दिनांक
फॉर्म भरने की प्रारंभिक तिथि – जुलाई 2024 से
फॉर्म भरने की अंतिम तिथि- 16 सितंबर 2024 तक