One Nation One Election(एक राष्ट्र एक चुनाव)
One Nation One Election’ Meaning In Hindi & Questions : ‘एक राष्ट्र एक चुनाव ‘ का हिंदी मे क्या मतलब है
देश में लंबे समय से चर्चा का मुद्दा रहे ‘एक देश, एक चुनाव’ (One Nation One Election) के को बुधवार(Wednesday )को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। इसका असली मतलब लोकसभा(Loksabha) और विधानसभा(Vidhan Sabha)चुनावों (Election )को एक करना है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि चुनावों में होने वाले पैसे के मामले मे खर्चे में काम की जा सके। ‘एक देश, एक चुनाव’ के साथ देने वालो का दावा है कि यह कदम चुनावी प्रक्रिया को सुव्यवस्थित कर सकता है, उड़नेवालो पैसों को कम कर सकता है और हर बार वोटिंग के कारण होने वाली प्रॉब्लम को कम कर सकता है। हालांकि, विपक्ष इसे लेकर कई तरह के सवाल उठाते रहे हैं।
भारत में वोटिंग का एक ऐसा घेरा बना हुआ है, जिससे ऐसा लगता है कि यहाँ राष्ट्र में वोटिंग होते ही रहते हैं। आजादी के बाद से राष्ट्र में बहुत चुनाव हुए हैं, जिससे अक्सर लोगोकी सुविधा और प्रशासनिक कामकाज पर काफी दबाव पड़ता है। ‘एक देश, एक चुनाव’ की सोच पुरानी ही है। जानकारों का मानना है कि यह प्रक्रिया उतनी की पुरानी है जितना हमारा संविधान।
देश मे पहले चार बार हुए है एक साथ चुनाव :
One Nation One Election(एक राष्ट्र एक चुनाव):साल 1950 में गणतंत्र होने के बाद, 1951 से लेकर 1967 के बीच हर पांच साल में Loksabha और सभी राज्य vidhansabha के वोटिंग एक साथ होते रहे। देश में मतदाताओं ने साल 1952, 1957, 1962 और 1967 में केंद्र और राज्यों के लिए एक साथ मतदान किया। लेकिन देश में कुछ पुराने राज्यों का पुनर्गठन और नए राज्यों के साथ इस प्रोसेस को साल 1968-69 में समाप्त कर दिया गया।
आइये समझते है की आखिर अमेरिका मे क्या प्रोसेस है चुनाव की?:
Process of America’s Election :
1. अमेरिका में चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत Primary Election से होती है, यहां राजनीतिक दल आम चुनाव के लिए अपने बॉस का चयन करते हैं।
2. यूनाइटेड में आम चुनाव चार साल के गैप पर कराए जाते हैं। साथ ही यह चुनाव नवंबर के पहले मंगलवार मे होते हैं।
3. अमेरिका में वोटिंग प्रोसेस के तहत मतदाता राष्ट्रपति, राज्यपालों, राज्य विधायकों और स्थानीय अधिकारियों सहित विभिन्न संघीय, राज्य और स्थानीय कार्यालयों के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते हैं।
4. अमेरिका में इलेक्टोरल कॉलेज प्रणाली का इस्तेमाल प्रेसिडेंट और वाईसप्रेसिडेंट के वोटिंग के लिए किया जाता है। जिसमें प्रत्येक राज्य को कांग्रेस में उसके प्रतिनिधित्व के आधार पर एक निश्चित संख्या में इलेक्टोरल वोट आवंटित किए जाते हैं।
5. चुनाव में जो कैडिडेट बहुमत हासिल करता है, वो प्रेसिडेंट बन जाता है। जबकि कांग्रेस के सदस्यों और अन्य ऑफिसरों को उनके संबंधित अधिकार फिल्ड में मतों के आधार पर चुना जाता है।
एक देश-एक चुनाव की दखल हो सकती है?(Disadvantage of One Nation One Election )
लोकसभा का कार्यकाल पांच वर्षों का होता है, लेकिन इसे उससे पहले भी भंग किया जा सकता है। ऐसे में एक देश-एक चुनाव संभव नहीं होगा।
लोकसभा की तरह ठीक विधानसभा का भी कार्यकाल पांच साल का होता है और ये भी पांच साल से पहले भंग(dissolved) हो सकता है। अब ऐसे में सरकार के सामने चुनौती होगी कि एक देश-एक चुनाव का क्रिया कैसे बरकरार रखा जाए।
एक देश-एक चुनाव पर देश के सभी दलों को एक साथ लाना सबसे बड़ी चुनौती होगी, क्योंकि इस पर सभी पार्टियों के अलग-अलग मत हैं।
ऐसा माना जाता है कि एक देश-एक चुनाव से राष्ट्रीय पार्टी को फायदा पहुंचेगा, लेकिन क्षेत्रीय पार्टियों को इसका कमी भुगतना होगा। यानी कि उन्हें नुकसान पहुंचेगा।
फिलहाल देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव अलग-अलग होते हैं, जिस वजह से ईवीएम और वीवीपैट की सीमित संख्या हैं, लेकिन अगर एक देश-एक चुनाव होते हैं तो एक साथ इन मशीनों की अधिक मांग होगी, जिसे पूर्ति करना बड़ी चुनौती होगी।
अगर एक साथ चुनाव कराए जाते हैं, तो अतिरिक्त अधिकारियों और सुरक्षाबलों की जरूरत पड़ेगी। ऐसे में ये भी एक बड़ी चुनौती होंगी।
one nation one election kya hai hindi mein
one nation one election debate
one nation one election essay 250 words
one nation one election disadvantages
One nation one election cabinet news
one nation one election hindi speech
one nation one election gd topic
one nation one election advantages in hindi
one nation one election way forward
one nation one election kya hai hindi mein
how one nation one election will be implemented
one nation one election merits and demerits