NONI BABU SHIKSHA SAHAYATA YOJANA(छ. ग.)
NONI BABU SHIKSHA SAHAYATA YOJANA CG
NONI BABU SHIKSHA SAHAYATA YOJANA क्या है?
NONI BABU SHIKSHA SAHAYATA YOJANA CG : यह छत्तीसगढ़ शासन द्वारा लागु की गयी योजना है जो की स्कूली छात्रों के लिए बनायीं गयी है परीक्षा में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को यह योजना का लाभ दिया जाएगा जिसमें ₹200000 प्रति छात्र-छात्राओं को यह दिया जाएगा और यह छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दिया जाएगा जो कि मुख्यमंत्री के समक्ष रहेगा इस साल 10वीं 12वीं के रिजल्ट में टॉप 10 छात्र छात्राओं को दो-दो लाख रुपया दिया गया है|
CG Jungle Rakshak Bharti 2024 || जंगल रक्षक की 1484 पदों और वाहन चालक भर्ती जल्दी करिये आवेदन
NONI BABU SHIKSHA SAHAYATA YOJANA किसको लाभ मिलेगा?
तो जैसा कि इस योजना के विवरण में लिखा गया है यह योजना छात्र-छात्राओं को मिलने वाली है जो कि साल में जो छात्र-छात्रा टॉप 10 में पास होंगे मतलब वह उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे तो उनको यह दो-दो लाख रुपया दिया जाएगा
NONI BABU SHIKSHA SAHAYATA YOJANA कितना राशि मिलेगा?
तो इस योजना के तहत सरकार द्वारा प्रत्येक छात्र-छात्राओं को दो लाख रुपया दिया जाएगा जिसमें अगर देखा जाए तो ₹100000 शिक्षा के लिए होगा और ₹100000 आने जाने परिवहन के लिए छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी जो की एक बहुत जरूरी है उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों के लिए यह बहुत जरूरी है कि वह सम्मानित हो
NONI BABU SHIKSHA SAHAYATA YOJANA कैसे लाभ उठा सकते है?
छात्र-छात्राएं इसका योजना आसानी से उठा सकते हैं बस उसकी परीक्षा के समय अच्छे से तैयारी करना होगा और टॉप टेन में आना होगा जो कि छत्तीसगढ़ के अंदर होना चाहिए तो आपको यह योजना का लाभ आसानी से मिल सकता है प्रति छात्र-छात्राओं को दो-दो लाख रुपया दिया जाएगा
NONI BABU SHIKSHA SAHAYATA YOJANA किसके द्वारा यह लाभ मिलेगा?
यह योजना मुख्यमंत्री के द्वारा दो-दो लाख रुपया वितरण किया जाएगा
NONI BABU SHIKSHA SAHAYATA YOJANA क्या क्या मापदंड होंगे?
इस योजना का लाभ उठाने के लिए छात्र-छात्राओं को मापदंड के रूप में अगर देखा जाए तो उनको स्कूली छात्र-छात्राओं के रूप में साल भर में होने वाली रेगुलर परीक्षा को अगर वह टॉप टेन के अंदर निकलते हैं तभी इस योजना का लाभ उन्हें मिल पाएगा