जांजगीर चाम्पा जिला कोर्ट मे भर्ती
Janjgir Champa Court Bharti || जिला कोर्ट मे स्टेनो सहायक ग्रेड 3 और वाहन चालक के 52 पदों पर सीधी भर्ती छत्तीसगढ़ में बहुत सारे ऐसे उम्मीदवार हैं जो सीधी भर्ती पर ज्यादा आवेदन किया करते हैं क्योंकि वह सरकारी नौकरी का जो प्रक्रिया रहता है उसे बहुत दिक्कत होता है इसलिए सीधी भर्ती की प्रक्रिया को ज्यादा उन लोग मानते हैं तो हाल ही में जांजगीर चांपा जिले में डिस्टिक कोर्ट में यह सीधी भर्ती निकली हुई है जिसमें लगभग 52 पोस्ट हैं जो की सीधी भर्ती है इसकी प्रक्रिया ऑनलाइन नहीं है यह प्रक्रिया बिल्कुल ऑफलाइन होगी जो की पोस्ट ऑफिस के माध्यम से दिए गए पते पर आपको स्पीड पोस्ट या नॉर्मल पोस्ट के जरिए आपको फॉर्म भरना होगा अधिक जानकारी के लिए आपको आधिकारिक नोटिफिकेशन को पूरी तरह पढ़ना होगा उसके बाद फॉर्म भरना होगा
जांजगीर चाम्पा जिला कोर्ट मे भर्ती के पदों की संख्या –
52 पदों पर भर्ती होंगी
जांजगीर चाम्पा जिला कोर्ट मे भर्ती के महत्वपूर्ण बिंदु –
- पदों की संख्या पे कमी या वृद्धि की जा सकती है
- महिला आरक्षित श्रेणी मे अगर उम्मीदवार नहीं मिल पाते है तो मुक्त उम्मीदवार को उसके लिए जगह दिया जायेगा
- महिलाओ के आरक्षण के मामले मे छत्तीसगढ़ के निवासी को ही लिया जायेगा
- भर्ती कार्यवाही के लिए दिल्ली का सुप्रीम कोर्ट का आदेश आखिरी आदेश होगा
जांजगीर चाम्पा जिला कोर्ट मे भर्ती के पदों का विवरण –
स्टेनोग्राफर
सहायक ग्रेड 3
लिपिक क्लर्क
चपरासी
वाहन चालक
जांजगीर चाम्पा जिला कोर्ट मे भर्ती के शैक्षणिक योग्यता –
स्टेनोग्राफर-
स्नातक उत्तीर्ण + हिंदी शीग्रलेखन उत्तीर्ण + कंप्यूटर में हिंदी मुद्रा लेखन और इंग्लिश मुद्रा लेखन का ज्ञान साथ ही छत्तीसगढ़ी स्थानीय बोली आना चाहिए
सहायक ग्रेड 3 –
स्नातक उत्तीर्ण + 1 वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा + कंप्यूटर में हिंदी मुद्रा लेखन और इंग्लिश मुद्रा लेखन का ज्ञान साथ ही छत्तीसगढ़ी स्थानीय बोली आना चाहिए
लिपिक क्लर्क –
स्नातक उत्तीर्ण + 1 वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा + कंप्यूटर में हिंदी मुद्रा लेखन और इंग्लिश मुद्रा लेखन का ज्ञान साथ ही छत्तीसगढ़ी स्थानीय बोली आना चाहिए
चपरासी –
जिला कोर्ट में निकलने वाली इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवार को आठवीं पास होना उत्तीर्ण है तथा साथ ही छत्तीसगढ़ी बोली आना चाहिए
वाहन चालक-
छत्तीसगढ़ में निकली जांजगीर चांपा जिले में इस पोस्ट के लिए उम्मीदवार को आठवीं पास होना चाहिए और साथ में उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए जो सरकार द्वारा पंजीकृत होना चाहिए
जांजगीर चाम्पा जिला कोर्ट मे भर्ती के वेतनमान –
स्टेनोग्राफर –
स्टेनोग्राफर वैकेंसी के लिए छत्तीसगढ़ में निर्धारित लेवल 7 मैट्रिक्स के साथ पेमेंट होगा जिसका लेवल है 28700 से 91300 होगा
सहायक ग्रेड 3 –
जांजगीर-चांपा में निकली हुई इस पोस्ट के लिए उम्मीदवार को सहायक ग्रेड 3 के लिए लेवल 4 जिसका लेवल है 19500 से 62000 मैट्रिक्स होगा
लिपिक क्लर्क –
लिपिक क्लर्क के लिए प्रति माह 18000 रुपया वेतन निर्धारित की गई है
चपरासी –
प्रतिमाह 14400/- निर्धारित की गयी है
वाहन चालक-
जांजगीर-चांपा में निकली हुई इस पोस्ट के लिए उम्मीदवार को वाहन चालक के लिए लेवल 4 जिसका लेवल है 19500 से 62000 मैट्रिक्स होगा |
जांजगीर चाम्पा जिला कोर्ट मे भर्ती के पात्रता
- वह भारत का नागरिक हो
- उसका 18 वर्ष का आयु पूरा हो गया हो
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को शासन द्वारा पंजीकृत प्रमाण पत्र देना होगा
- दिव्यांग उम्मीदवार के मामलों में शासन द्वारा प्रमाण पत्र होना आवश्यक
जांजगीर चाम्पा जिला कोर्ट मे भर्ती के निर्धारित आयु
अधिकतम 30 वर्ष अगर उम्मीदवार किसी कैटेगरी से आता है तो उसको 5 साल से 8 साल का छूट प्रदान किया जाएगा अधिक जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन को क्लिक कर सकते हैं
जांजगीर चाम्पा जिला कोर्ट मे भर्ती के चयन प्रक्रिया क्या है
सबसे पहले आपको दिए हुए पते पर स्पीड पोस्ट या पोस्ट के जरिए डॉक्यूमेंट को पूरी तरह पढ़ के भरना होगा और साथ में जो जो दस्तावेज लगेंगे उसका जीरो कॉपी चिपकाना होगा और उसको दिए गए पत्ते पर स्पीड पोस्ट करना होगा
जांजगीर चाम्पा जिला कोर्ट मे भर्ती के आखरी तारिख
दी गई नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ने में और जो जो डॉक्यूमेंट जरूरी है उसको बाहर ले में उसके बाद पोस्ट करें इस वैकेंसी के लिए लास्ट डेट होगा
15/05/2024
जांजगीर चाम्पा जिला कोर्ट मे भर्ती के न्युक्ति हेतु चयन प्रक्रिया
जांजगीर-चांपा जिला कोर्ट में भर्ती के नियुक्ति हेतु चवन चयन प्रक्रिया इस प्रकार है नीचे दी गई सभी दस्तावेजों को पहले अच्छी तरह बाहर लेना है उसके बाद उसकी पोस्ट ऑफिस में जमा करना है
Nice info
Badiya hai