Wife surname change without marriage certificate: तो आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए कि अभी कुछ दिनों से आधार कार्ड के जो डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के रूल्स है वह चेंज हो चुके हैं तो आपको अगर शादी के बाद अपनी पत्नी को सरनेम चेंज करना है तो आपको डिजिटल मैरिज सर्टिफिकेट देना अनिवार्य है उसके बगैर आपकी पत्नी को सरनेम चेंज नहीं हो पाएगा तो क्या आप इस समस्या से जूझ रहे हैं
अगर हां तो यह आर्टिकल आपके लिए है आपके पास यदि डिजिटल मैरिज सर्टिफिकेट नहीं है तो आप नीचे दिए गए पूरी जानकारी को पढीये उसके बाद आप आसानी से इस समस्या का समाधान कर सकते हैं तो नीचे दिए गए आर्टिकल को पूरी तरह से पढ़ कर इस समस्या का समाधान आसानी से कर सकते हैं जिसमें और कुछ कुछ दस्तावेज महत्वपूर्ण है उसको आप रेडी करके रखिए जो कि नीचे पूरी तरह से लिख दिया गया है|
Article : Highlights
आर्टिकल का नाम | शादी के बाद आधार कार्ड में पत्नी का सरनेम कैसे चेंज करें |
लक्ष्य | आधार कार्ड में पति का सरनेम जुड़वाना |
लाभ | शादीशुदा लोगों के लिए |
प्रक्रिया | पूरी जानकारी नीचे की ओर |
दस्तावेज | आधार कार्ड,वोटर आईडी, फोटो,mobile number |
शादी के बाद आधार कार्ड में पत्नी का सरनेम कैसे बदलें (Shaadi ke bad Aadhar card mein patni ka surname kaise badle):
बहुत सिंपल सा प्रक्रिया है अगर आपके पास डिजिटल वाला मैरिज सर्टिफिकेट नहीं है और आपको आधार केंद्र में डिजिटल सर्टिफिकेट मांगा जा रहा है तो आप निश्चिंत रहिए तो इस प्रॉब्लम का सॉल्यूशन यह है कि आपको सबसे पहले वोटर आईडी बनवाना होगा इसका मतलब यह है कि आप सबसे पहले वोटर आईडी में लगने वाले डॉक्यूमेंट जो जो जरूरी है उसको रेडी करिए और अपने नए सरनेम जैसे कि आपके पति का सरनेम आपको अपने नाम से जुड़वाना है तो आप इस नाम से पहले वोटर आईडी के लिए अप्लाई करिए और करीब 1 हफ्ता से दो हफ्ता के बीच में आपका यह वोटर आईडी बंद कर तैयार हो जाएगा जो की सरनेम से जुड़ा होगा फिर उसके बाद आप आधार कार्ड सेंटर जाकर वोटर आईडी को आप देखकर अपना आधार कार्ड में जो सरनेम है उसको चेंज करवा सकते हैं पूरी जानकारी नीचे की ओर दी गई है कृपया पूरी तरीके से जानकारी को पढ़ें उसके बाद ही फैसला लें|
मैरिज सर्टिफिकेट से आधार कार्ड कैसे बनाएं( marriage certificate se Aadhar Card Kaise banaye):
यह प्रक्रिया तो बिल्कुल सरल है आपके पास यदि डिजिटल वाला मैरिज सर्टिफिकेट है तो आपको कुछ नहीं करना है सीधा आपको आधार सेंटर जाना है जहां पर आधार का काम किया जाता है या तो आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस पर जा सकते हैं और आप सीधा उनसे एक अपडेट वाला फॉर्म मांगी है और फॉर्म में जैसे-जैसा लिखा है वैसा भर दीजिए और साथ में आपका जो डिजिटल वाला मेरी सर्टिफिकेट है उसको साथ में जमा करिए आधार सेंटर वाले आपका फिंगरप्रिंट लेंगे उसके बाद दी गई जानकारी को लोग अपने से भरेंगे आपको ₹50 से ₹100 तक का शुल्क लिया जाएगा जिसमें आपका एक हफ्ते के अंदर में आपका सरनेम चेंज हो जाएगा|
यदि आपके पास डिजिटल मेरिट सर्टिफिकेट नहीं है तो कैसे बनाएं( yadi aapke pass digital Meri certificate Nahin Hai To Kaise banaen ):
आपको सबसे पहले वोटर आईडी बनवाना होगा इसका मतलब यह है कि आप सबसे पहले वोटर आईडी में लगने वाले डॉक्यूमेंट जो जो जरूरी है उसको रेडी करिए और अपने नए सरनेम जैसे कि आपके पति का सरनेम आपको अपने नाम से जुड़वाना है तो आप इस नाम से पहले वोटर आईडी के लिए अप्लाई करिए और करीब 1 हफ्ता से दो हफ्ता के बीच में आपका यह वोटर आईडी बंद कर तैयार हो जाएगा जो की सरनेम से जुड़ा होगा फिर उसके बाद आप आधार कार्ड सेंटर जाकर वोटर आईडी को आप देखकर अपना आधार कार्ड में जो सरनेम है उसको चेंज करवा सकते
शादी के बाद वोटर आईडी कैसे बनवाएं( shaadi ke bad voter ID kaise banvaen ):
वोटर आईडी आप दो प्रकार से बनवा सकते हैं एक तो आप खुद बना सकते हैं और दूसरी आप किसी कंप्यूटर सेंटर में जाकर बनवा सकते हैं तो सबसे पहले आपको हम बताते हैं कि आप खुद अपने वोटर आईडी को कैसे बना सकते हैं
- सबसे पहले गूगल में जाना होगा और आपको वोटर आईडी लिखना होगा
- पहले वाले लिंग को क्लिक करना होगा उसके बाद वोटर आईडी का जो पोर्टल है वह ओपन हो चुका होगा और उसमें साइन इन और साइन अप दिख रहा होगा तो आपको साइन अप पर क्लिक करना होगा
- सबसे पहले आपको आईडी बनानी होगी तो आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा और दिए गए या फिर आया हुआ ओटीपी को डालकर साइन अप करना होगा
- साइन अप होने के बाद आपको फिर से लॉगिन करना होगा और नीचे की तरफ जाने पर फॉर्म 6 को भरना करना होगा
- फार्मेसी को भरते समय या ध्यान देना होगा कि दिए गए जगह पर फोटो अपलोड करना है सही नाम डालना होगा और डेट ऑफ बर्थ के लिए आधार कार्ड और जहां पर एड्रेस के लिए डॉक्यूमेंट डालना है वह आपका सरपंच या सचिव द्वारा दिए गए निवास प्रमाण पत्र को डालना है जिसमें आपका निवास का जिक्र हो फिर आप आसानी से वोटर आईडी फॉर्म को भरिए और उसको सबमिट कर दीजिए
- करीब 15 दिन होने के बाद आप उसे फॉर्म का स्टेटस चेक कर सकते हैं जिसमें आपका फॉर्म बन चुका होगा आपका वोटर आईडी जेनरेट हो चुका होगा उसकी आईडी को नोट करके आप एपिक नंबर द्वारा उसको डाउनलोड कर सकते हैं उसके बाद उसका प्रिंट आउट निकालना होगा ऐसे में आपका वोटर आईडी बन चुका है
वोटर आईडी बनने के पश्चात आपको क्या करना होगा( voter ID banne ke bad aapko kya karna hoga):
जैसे ही वोटर आईडी का प्रिंटआउट आपके पास आता है तो आप सीधा आप आधार कार्ड का जो सेंटर रहता है या फिर आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर अपने आधार को उसे वोटर आईडी प्रमाण के साथ अपना आधार अपडेट करवा सकते हैं जिसमें आपको कोई दिक्कत नहीं आएगी जैसा वोटर आईडी में आप नाम लिखवा रहेंगे से वैसा ही आप आधार कार्ड में भी अपना नाम और सरनेम लिखवा सकते हैं साथ ही एड्रेस भी आपका अप टू डेट हो जाएगा जैसा की वोटर आईडी में लिखा रहेगा वैसे ही से आपको आधार कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा आधार कार्ड में लगभग 50 से ₹100 के बीच में आपको पैसे देने होंगे जिसमें आपका बायोमैट्रिक फिंगरप्रिंट भी होगा और साथ में फोटो अभी क्लिक होगा जो की नई आधार कार्ड में बनकर आएगा
क्या-क्या दस्तावेज जो की जरूरी हैं( Jaruri dastavej Jo lagne wali Hain ):
- वोटर आईडी
- Photo
- किसी फैमिली मेंबर का Voter ID
- ओटीपी के लिए एक मोबाइल नंबर
- एड्रेस प्रमाण के लिए सरपंच या सचिव द्वारा दिया गया निवास प्रमाण पत्र या सिंपल वाला शादी पत्र भी चलेगा
- आपका पुराना वाला आधार कार्ड
इस प्रकार की विधि अपना कर जिसमें ज्यादा से ज्यादा 100 से 150 रुपया के बीच में आपका यह दोनों काम कंप्लीट हो जाएगा इधर-उधर ज्यादा भटकने की जरूरत नहीं है आप जबरदस्ती में ₹500-₹1000 मार्केट में खर्च कर चुके होंगे लेकिन आप इसे 100 और 150 रुपया में ही आप इस प्रक्रिया से आसानी से चेंज करवा सकते हैं
आधार कार्ड अप टू डेट रहने के फायदे( Aadhar card UP To date Rahane ke fayde ):
तो बहुत सारे ऐसे योजना वगैरा रहते हैं जिसमें शादी के बाद ही उसे योजना का लाभ मिल पाता है तो इस स्थिति में आपको शादी के तुरंत बाद आधार कार्ड में अपनी पत्नी का सरनेम चेंज करवा लेना चाहिए अगर सेन सरनेम है तो आपके एड्रेस को चेंज करवा लेना चाहिए जिसमें आपका पूरी तरह से एड्रेस लिखी होनी चाहिए और अधिक जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल में बने रहिए या फिर आप इस वेबसाइट को रोज विजिट करिए अधिक जानकारी के लिए बहुत सारी जानकारी इस वेबसाइट के जरिए आप का सकते हैं|
FAQS
शादी के बाद आधार कार्ड में अपनी पत्नी का पता कैसे बदलें?
पत्नी का सरनेम कैसे बदले?
क्या शादी के बाद आधार में सरनेम बदलने जरूरी है?
मैं अपने आधार कार्ड में अपनी पत्नी का पता कैसे अपडेट करूं?
Can I change my wife surname in Aadhar Card without a marriage certificate?
How to change title in Aadhar Card marriage certificate?
How to eat surname in Aadhar Card without proof?
क्या मैं बिना विवाह प्रमाण पत्र के आधार कार्ड में अपनी पत्नी का उपनाम बदल सकता हूं?