CSEB 2024 RECRUITMENT छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेडमें निकली भर्ती 156 पोस्टजल्दी से आवेदन करें
छत्तीसगढ़ में शुरू हुई फिर से सीएसईबी में भर्ती जो की एक अप्रेंटिस शिप भर्ती है जिसमें छत्तीसगढ़ के इंजीनियरिंग वाले और डिप्लोमा किये है उन इंजीनियरों के लिए शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग जैसे वैकेंसी निकली हुई है जो की बहुत अच्छा अवसर हो सकता है इस ट्रेनिंग के बाद आप दूसरे किसी प्लांट में आसानी से नौकरी कर सकते हैं कंपनी में दो प्रकार केसाइट होंगे एक पावर जेनरेशनऔर एक पावर डिस्ट्रीब्यूशन होगा पावर जनरेशन में बिजली का उत्पादन होगा जबकि डिस्ट्रीब्यूशन में बिजली को कहां भेजना है क्या करना है उसकी लिए यह प्लांट बना हुआ है इसी में ट्रेनिंग किया जाना है|
इस पोस्ट की जानकारी नीचे दी गई है
पदों की संख्या(NUMBER OF POST)
भर्ती में टोटल 156 पोस्ट की जिक्र किया गया है जो इस प्रकार हैं
इंजीनियरिंग वालो के लिए
इलेक्ट्रिकल | 43 |
सिविल | 03 |
कंप्यूटरसाइंस | 01 |
इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी | 01 |
डिप्लोमा वालो के लिए
इलेक्ट्रिकल | 58 |
सिविल | 02 |
कंप्यूटरसाइंस | 01 |
Electronics | 01 |
इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी | 01 |
B.SC./B.COM/B.C.A/B.BA. वालो के लिए
B.SC | 11 |
B.COM | 11 |
B.C.A | 12 |
B.BA | 11 |
क्या रहेगा वेतन मान(SALARY)
सभी लोगों के लिए समान वेतनमान निर्धारित की गई है जिसमें से डिप्लोमा के लिए ₹1000 कम वेतनमान निर्धारित की गई है बाकी लोगों को ₹9000 प्रति माह निर्धारित की गई है डिप्लोमा वालों को ₹8000 प्रतिमाह|
चयन की प्रक्रिया(PROCESS OF POST)
उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि परीक्षा में प्राप्त अंकों के अनुसार मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा जिसमें जिसका अंक सबसे ज्यादा होगा उसको लिस्ट में शामिल किया जाएगा |
प्रशिक्षण की समय(TRAINING DURATION)
जैसा की नोटिफिकेशन जारी हुआ है उसमें1 साल की अवधि का प्रशिक्षण लिखा गया है उसके पश्चात इस कंपनी से किसी भी प्रकार के रोजगार के लिए वह हकदार नहीं होंगे|
Balco Korba Recruitment Resume Basis 2024 मैकेनिकल इंजिनियर की निकली भर्ती तुरंत पूरा देखिये
अयोग्यता क्या होगी
जिन उम्मीदवारों का कार्य का अनुभव एक साल से अधिक है वे उम्मीदवार पात्र नही होंगे|
नियम एवं शर्तें(RULE)
चयनित उम्मीदवार को प्रशिक्षण पर उपस्थित होने के समय एक घोषणा पत्र प्रस्तुत करना होगा जिसमें यह बात प्रविष्टि होगी की उसके द्वारा पहले कभी प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया गया हो
शैक्षणिक योग्यता से संबंधित शर्त(EDUCATIONAL RULE)
जिन लोगों की शैक्षणिक योग्यता परीक्षा प्रमाण घोषित होने के बाद एक वर्ष या 1 वर्ष से कम है को ₹10 का स्टांप पेपर लगेगा और 3 वर्ष से कम उम्मीदवारों को ₹20 का स्टांप पेपर लगेगा जिसमें स्व शपथ पत्र का लेखन प्रस्तुत होना है इस पोस्ट के लिए 3 वर्ष से अधिक समय हो चुके उम्मीदवार प्रशिक्षण हेतु पत्र नहीं होंगे|
सुविधा(FACILITY)
इस पोस्ट के लिए चयनित उम्मीदवार को किसी भी प्रकार की होस्टल या वाहन का सुविधा नही दी जाएगी|
आवश्यक दस्तावेज(REQUIREMENTS DOCUMENT)
- 10वीं और 12वीं की अंक सूची
- स्नातक या डिप्लोमा की अंक सूची
- अनुसूचित जाति जनजाति या पिछड़ा वर्गशासन के द्वारा स्थाई जाति प्रमाण पत्र
- स्थाई निवास प्रमाण पत्र
- नेशनल अप्रेंटिस शिफ्ट ट्रेनिंग स्कीम का रजिस्ट्रेशन फॉर्मजिसमें नंबर और डिटेल डाला गया हो
इन सभी दस्तावेजो का छायाप्रति लगेगा
फॉर्म भरने का अंतिम तिथि 26 अप्रैल 2024
फॉर्म भरने की प्रक्रिया(PROCESS OF APPLY FORM)
जैसा की नोटिफिकेशन जारी किया गया है उसमें प्रविष्टि पता के अनुसार आपको दी गई पीडीएफ फाइल में आवेदन पत्र का प्रिंट आउट करके और आपके शैक्षणिक जितने भी इस पोस्ट के लिए जरूरी दस्तावेज हैं उसकी छाया प्रति को संलग्न करके उसे पते पर प्रेषित करना होगा लिफाफे का प्रारूप जैसे दिया हुआ है उसे भरना बहुत जरूरी है इसका प्रक्रिया पोस्ट ऑफिस से होगा