छत्तीसगढ़ में पी एम विश्वकर्मा योजना
पी एम विश्वकर्मा योजना के बारे में(pm Vishwakarma Yojana)
छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) में अब पीएम विश्वकर्म योजना के बारे में जान सकते हैं, छत्तीसगढ़ में ऐसे बहुत सारे कारीगर(labour) हैं जो अपने-अपने काम को पसंद करते हैं ,और और उसी में जिंदगी यापन करते हैं | ऐसे को कुछ 18 कार्यक्रम(Yojana) जिनके काम को इस स्कीम(scheme) में शामिल किया गया है ,जिनके लिए सरकार कई प्रकार की योजनाएं लेकर आती है |उसमें से एक यह योजना है ,जो की विश्वकर्म योजना(pm Vishwakarma Yojana) के नाम से जाना जाता है |यह प्रधानमंत्री(Prime Minister) द्वारा लांच की गई एक योजना है |जो कारीगरी करते मजदूर के लिए और बिजनेस(business) करने के लिए एक अच्छा स्कीम हो सकती है |
इसका इसका उद्देश्य यह है कि यह ग्रामीण क्षेत्र या शहरी क्षेत्र(urban area)जहां भी मजदूर और कारीगर काम करते हैं, उनके लिए एक अच्छा बेनिफिट (benefit)हो सकता है जो उनकी आर्थिक स्थिति को और अच्छे से सुधार सकती है,इस योजना के दौरान ट्रेनिंग(training) के दौरान सबको ₹500 प्रतिदिन के हिसाब से ट्रेनिंग पीरियड(training.) में मिलेंगे साथ में अगर कुछ लोन के लिए कुछ बिजनेस(business) करना चाहते हैं,तो आपको ₹100000 दिया जाएगा अगर उसे आप सही समय में 18 महीना में अगर छूट देते हैं तो आपको ₹200000 फिर से सेकंड लोन के तौर पर दिया जाएगा जिसे 30 महीने में छूटना होगा|
पी एम विश्वकर्मा योजना सरकारी योजना की जानकारी(pm Vishwakarma Yojana more information)
सरकार (government)हर बार कुछ ना कुछ योजना पूरे देश के लिए लागू करती है जिसमें बहुत सारे योजनाएं (yojana)मजदूर (labour)को आगे बढ़ाने उनकी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए अग्रसर रहती साथ ही उनको एक अच्छा स्टार्टअप(startup) शुरू शुरू करने के लिए प्रेरित करती है जिसका लोन(loan) का पेमेंट भी सरकार करती है जिसे कुछ निश्चित समय में छूट सकते हैं सरकार (government)की कामना यही रहती है कि वह एक अच्छा आर्थिक स्थिति(economic condition) को बनाकर रखें
सरकार(government) हर बार कुछ नया करने के लिए प्रेरित करती है जिससे आर्थिक स्थिति में सुधार हो और हमारा देश आगे बढ़े सभी देशवासियों(Indian) को हर बार कुछ न कुछ योजनाओं को करने के लिए प्रेरित करती है ताकि आर्थिक स्थिति(economic condition) सुधरे साथ में देश का स्थिति भी सुधारे और देश विकास की ओर और अग्रसर हो
विश्वकर्म योजना का नाम क्यों पड़ा(why pm Vishwakarma Yojana named as Vishwakarma)
सभी कारीगर जितने भी काम करते हैं वह अपने औजार को ज्यादातर लोहा का इस्तेमाल करते हैं जो हिंदू धर्म में माना गया है कि लोहा(iron) विश्वकर्मा जी का रूप होता है इन्हें इन्ही के कारण उनको उन्हीं का नाम दिया गया है इसीलिए इस योजना का नाम विश्वकर्म योजना (Vishwakarma Yojana)पड़ा है
पीएम विश्वकर्म योजना किस मंत्रालय के अंतर्गत आता है(pm Vishwakarma Yojana kis mantralay Ke antargat Aata Hai)
तो यह योजना सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (Ministry Of Small, Micro & Medium Enterprises)के अंतर्गत आता है
पीएम विश्वकर्म योजना इसकी आखिरी तिथि क्या है(pm Vishwa Karma Yojana apply last date)
अभी तक कोई आखिरी स्थिति का निर्धारण नहीं किया गया है यह जब से चालू हुआ है तब से फॉर्म भर रहे हैं
पीएम विश्वकर्म योजना किन के लिए है
तो पीएम योजना लकड़ी से काम करने वाले कारपेंटर (carpenter)सोनार (Sonar)राजमिस्त्री(rajmistri) नई(barbour) मालाकार (Malakar)धोबी (dhobi)दर्जी (tailor)मछली पकड़ने(fishing) वाले पत्थर तोड़ने(stone labour) वाले यह सभी लोग इस योजना का लाभ लेने के लिए फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं
पीएम विश्वकर्म योजना से क्या लाभ होगा(benefit of this Yojana)
पीएम विश्वकर्म योजना (Vishwakarma Yojana)से एक तो आप प्राइवेट बिजनेस (private business)कहीं पर भी लगा सकते हैं साथ में सरकार द्वारा दी जाने वाली लोन को ले सकते हैं उसके बाद आप इसे आसानी से छूट सकते हैं साथ ही आपको एक अच्छा सीखने (learning)को मिल जाएगा जिसमें जैसे की सिलाई (tailoring)हो गया राजमिस्त्री (rajmistri)हो गया कारपेंटर हो गया और साथ में ₹500 हर दिन(per day) आपको मिलेगा और साथ ही ₹15000 आपके खाते(account) में डाल दिया जाएगा
फॉर्म भरने का ऑनलाइन प्रक्रिया क्या है(online process of PM Vishwakarma Yojana)
निचे दिए गये photo को अच्छे से देखिये इसमें ऑनलाइन(online) का फॉर्म(form) भरेंगे
आपको सबसे पहले पीएम vishwakarma.gov.in के आधिकारिक वेबसाइट में जाना है और उसमें ऑनलाइन फॉर्म में अप्लाई करना
पीएम विश्वकर्म योजना को फॉर्म आप कहां-कहां भर सकते हैं(pm Vishwakarma Yojana apply from CSC centre)
आपको सबसे पहले तो चॉइस सेंटर (choice centre)में फॉर्म भर सकते हैं
आप खुद लॉगिन आईडी (ID)और पासवर्ड(password) से खुद का अकाउंट खोलकर फॉर्म भर सकते हैं आप ग्राम पंचायत प्रधान के पास जाकर फॉर्म(form) भर सकते हैं
“चरण पादुका योजना छत्तीसगढ़ ” आदिवासी महिलाओ के लिए लाया गया बहुत ही फायदेमंद योजना
क्या-क्या आधिकारिक डॉक्यूमेंट लगेंगे(document of PM Vishwakarma Yojana)
- आधार कार्ड Aadhar card
- वोटर आईडी voter ID
- राशन कार्ड ration card
- मोबाइल नंबर आधार कार्ड mobile number with Aadhar card
अधिकारिक वेबसाइट निचे दिया गया है(important link for PM Vishwakarma Yojana)
विभागीय वेबसाइट(department)
कैसे जाने की आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक है की नहीं
कैसे जाने की आपका आधार कार्ड किस मोबाइल नंबर में लिंक है उसको जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करो
आपको बता दें कि इस लिंक को क्लिक करने के बाद आपको आधार कार्ड का सही वेबसाइट खुल जाएगा उसके बाद आपको उसमें इंग्लिश लैंग्वेज को चूज कर ले लेना होगा आप जो भी लैंग्वेज सेलेक्ट करते हैं उसमें दिया गया है फिर उसके बाद वेरीफाई मोबाइल नंबर को टच(touch) करना होगा जो की आधार सर्विस(adhar service) वाला क्षेत्र में होगा उसको टच करने के बाद दूसरा लिंक ओपन हो जाएगा जिसमें आधार नंबर और मोबाइल नंबर(mobile number) डालने को दिया हुआ होगा उसके बाद आप कैप्चा को इंटर करके सबमिट बटन में जैसे ही क्लिक करेंगे तो उसके बाद आपको एक ओटीपी आएगा तो फिर आपको पता चल जाएगा कि आपका कौन सा नंबर उसे आधार कार्ड से लिंक है
अगर यह लेख आपको अच्छा लगा होगा तो दोस्तों को शेयर करे
very nice information
Pingback: Chhattigarh Bhumihin Majdur Yojna 2024 || छत्तीसगढ़ सरकार देगी हर साल 10 हजार रूपये सीधे बैंक खाते में | -