CG TIJA PORA TYOHAR 2024
Teeja Pora Tyohar Chhattigarh me kab hai (तीजा पोरा तिहार छत्तीसगढ़ मे कब है ):
छत्तीसगढ़ के सभी किसानो भाइयों के घर मे मनाया जाने वाला त्यौहार है जिसमे सभी किसान अपने अपने बैलों को अच्छी तरह से नहलाकर उनकी पूजा पाठ करते हैं और साथ में बच्चे भी उनके साथ बैल का मिट्टी का खिलौना बनाकर उनकी पूजा करते हैं और फिर लास्ट में उनका विसर्जन किया जाता है
Teeja Pora Tyohar Kyon Manaya Jata hai (तीजा पोरा त्यौहार क्यों मनाया जाता है )
तो आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में फसल करने का टाइम होता है लगभग जुलाई अगस्त में उसके किसान अपने धान की बुवाई और खेतों की जुताई करके अच्छे से खेती किसानी कर दिए रहते हैं उसके बाद सितंबर माह में लगभग सभी काम जो खेती किसानी से संबंधित होती हैं वह खत्म हो जाती है जिसमें खेती किसानी के टाइम बैल और भैंसों का उपयोग किया जाता है और वह पूरे खेती किसानी करते भर साथ देते हैं मतलब अभी इस माह में जैसे खेती किसानी जुलाई में शुरू होता है तथा अगस्त में लगभग खत्म हो जाता है उसके बाद सितंबर माह में बैलों का एक सम्मान देने के लिए त्यौहार के रूप में इस तरह मनाया जाता है जिसमे बैलों का पूजा पाठ किया जाता है और किसान इससे बहुत खुश होकर अपने घर में कुछ व्यंजन जैसे कि ठेठरी,कुर्मी,बड़ा इत्यादि बनाते हैं और सभी एक दूसरे को खिलाते पिलाते हैं
Teeja pora toyohar chhattigarh me kab hai ( तीजा पोरा त्यौहार छत्तीसगढ़ मे कब है )
तो आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में भाद्रपद और अमावस्या का जो दिन रहता है उस दिन पोरा त्यौहार मनाया जाता है जो कि हमारे इंग्लिश कैलेंडर के अनुसार 2 सितंबर को पढ़ रहा है इसलिए 2 सितंबर 2024 को पोरा त्यौहार पूरे छत्तीसगढ़ में मनाया जाएगा जिसके साथ-साथ हमारे मुख्यमंत्री श्री भूपेश श्री विष्णु देव साय जी भी अपने आवास स्थल में अच्छी तरह पोरा त्यौहार का आयोजन करते हैं और पूरे धूमधाम से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री आवास में यह मनाया जाता है क्योंकि हमारे मुख्यमंत्री जी छत्तीसगढ़िया आदमी है और यह सभी उन छत्तीसगढ़ से संबंधित त्योहारों का आदर करते हैं इसलिए यह अच्छा से होता है पिछले समय की बात करें तो हमारे मुख्यमंत्री है भूपेश बघेल जी थे वह भी छत्तीसगढ़िया आदमी थे और उन्होंने बहुत अच्छे तरीके से और धूमधाम से पोरा त्यौहार को मनाये थे
Teeja Pora Tyohar Ke Din Kis Chij Ki Pooja Karte Hai (छत्तीगढ़िया पोरा के दिन किस चीज की पूजा करते है )
तो छत्तीसगढ़ में निवास करने वाले जो यहां के मूल निवासी हैं बस उन्हीं लोग पोरा त्यौहार के दिन पूजा पाठ करते हैं पोरा त्यौहार के दिन बैलों के मूर्ति बनाई जाती है छोटे-छोटे जो कि बच्चे लोग उनकी पूजा करते हैं और छत्तीसगढ़ में रहने वाले किसान लोग जो की बैलों की पूजा करते हैं जो की खेत में जुताई के समय हल के समय और काम आए रहते हैं उन सभी बैलों की पूजा एक साथ की जाती है
Chhattigarh mein Teeja Pora Tyohar Ke din koun sa vyanjan banaya jata hai (छ.ग. मे तीजा पोरा के दिन कौन सा व्यंजन बनाया जाता है)
तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि छत्तीसगढ़ में यह त्यौहार बहुत धूमधाम से मनाया जाता है छोटे बच्चों से लेकर बड़े पुरुषों तक इस त्यौहार को मनाया जाता है जिसमें सभी परिवार एक साथ खाना पीना करते हैं और बहुत सारे व्यंजन बनाते हैं जिसमें से कुछ व्यंजन हैं ठेठरी, कुर्मी, बड़ा, भजिया यह सभी व्यंजन बनाया जाता है तथा बैलों का एक साथ खिलाया भी जाता है और परिवारों को एक साथ मिलकर खाना खाया जाता है
Teeja Pora Images(तीजा पोरा इमेज)
Tija pora tihar image,pora tihar image,pora tihar photo,tija pora tyohar photo