CG Sukanya Samridhhi Yojana (सुकन्या समृद्धि योजना )

वैसे तो भारत सरकार के पास बहुत सारी ऐसी योजनाएं हैं जो लोगों की आर्थिक स्थिति की सहायता तथा स्वास्थ्य संबंधी सहायता प्रदान करती रहती है जिसमें से एक है सुकन्या समृद्धि योजना जो परिवार होने वाली बेटियों से संबंधित है मतलब यह योजना केवल बेटी के लिए है और यह योजना ‘ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ‘ अभियान के तहत लाई गई है जिसमें बहुत सारे छोटे-छोटे शार्ट हैं जिनको अगर पूरा किया जाए तो आपको पूरी तरह से इस योजना का लाभ मिलेगा और भारत सरकार भी यह चाहती है कि आप आर्थिक रूप से समृद्ध बने और आपका परिवार कुशल रूप से चले इस योजना के तहत बेटी की पढ़ाई लिखाई तथा शादी इस योजना के तहत हो सकती है मतलब यह है की बेटी अगर उसके बैंक खाते में बचपन से ही कुछ पैसे जमा करते जाएं तो वह एक टाइम ऐसे आएगा कि उसके पढ़ाई के लिए भी सरकार पैसा देगी और उसके शादी के लिए भी पैसा देगी मतलब यह एक बहुत अच्छी योजना है जो परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगा साथ ही उनके अभिभावकों का जो खर्चा है उससे थोड़ा मुक्त होगा सरकार इस स्थिति को समझते हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत इस योजना को लाया गया है जो की कुछ शर्तों को पूरा करने पर आपको पूरी तरह से लाभ मिलेगा पूरी जानकारी नीचे दी गई है अब अच्छे से पढ़िए समझिए और आवेदन करिए अगर आपके घर में कोई बेटी है तो आप भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं
CG Sukanya Samridhhi Yojana kya hai(सुकन्या समृद्धि योजना क्या है )
आईए जानते हैं सबसे पहले सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में आखिर यह योजना होती क्या है इस मामले में हम लोग अभी गंभीर चर्चा करने वाले हैं जिसमें सबसे पहले आपको यह बता दें कि सुकन्या समृद्धि योजना परिवार की जो बेटी है उन लोगों के लिए यह योजना लाई गई है सबसे पहले यह बता दें की योजना केवल और केवल बेटी लोगों के लिए है जो कि उनकी शादी ब्याह और शिक्षा में जो खर्च होते हैं उन उनसे थोड़ा राहत मिल सकता है इस मामले में आपको यह योजना लाया गया है तो बात करें इस योजना के बारे में तो आपको सबसे पहले बैंक में एक छोटा सा खाता खुलवाना होगा जिसमें आपको कुछ निर्धारित राशि आपको हर महीने या हर साल ऐसे जमा करना होगा जो की उसके शिक्षा के लिए तथा 21 साल के बाद शादी के लिए अच्छा खासा ब्याज के साथ आपको सरकार देगी इसका सही तरीके से उपयोग करके आप अपने कुछ खर्चों को बचा सकते हैं तो यही सरकार की इच्छा है कि आप अपने घर में बेटी बच्चों के लिए इस योजना का लाभ उठाएं|
CG Sukanya Samridhhi Yojana Kaise Labh Milega Benefits (सुकन्या समृद्धि योजना कैसे लाभ मिलेगा )
सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ उठाने के लिए आपको किसी एक बैंक में अकाउंट खुलवाना होगा तथा साथ में उसे अकाउंट के साथ सुकन्या सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खोलना होगा और प्रति माह उसमें कुछ राशि डालना होगा जिसको आप प्रतिमा डाल लेना सुनिश्चित करेंगे उसके बाद ही आपको उसे बच्ची का शिक्षा तथा शादी के लिए लाखों रुपया मिलेगा
CG Sukanya Samridhhi Yojana Calculator kya hai(सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर क्या है )
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुकन्या समृद्धि योजना का अलग-अलग वार्षिक या फिर मंथली के हिसाब से आप पैसा जमा कर सकते हैं इसमें बहुत ज्यादा ब्याज के तौर पर आपको पैसे वापस दिए जाएंगे इस योजना का लाभ लेने के लिए आप पूरी जानकारी को अच्छे से पढ़ लीजिए उसके बाद अगर आपके घर में कोई बच्ची है तो आप उसका आवेदन किसी भी बैंक में कर सकते हैं नीचे दी गई सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर है आप उसको क्लिक करके कैलकुलेटर कर सकते हैं
Calculator ke liye click kariye
CG Sukanya Samridhhi Yojana Intrest ki jankari(सुकन्या समृद्धि योजना ब्याज की जानकारी )
मोदी सरकार द्वारा आपके बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए आपको हर महीने कुछ राशि जमाई करने होंगे जो कि निर्धारित तिथि या निर्धारण वर्ष में आपको ब्याज सेम टी वापस कर दिया जाएगा जिसका अभी हिसाब ऊपर दिए गए कैलकुलेटर को उसे करके कर सकते हैं सुकन्या समृद्धि योजना में जो लगने वाली ब्याज है वह 8.2% है
CG Sukanya Samridhhi Yojana criteria kya kya hai (सुकन्या समृद्धि योजना शर्ते क्या क्या है )
‘सुकन्या समृद्धि खाता किसी भी डाकघर या बैंक में खुलवाया जा सकता है।
बेटी के जन्म के समय या फिर 10 साल की उम्र तक यह खाता खुलवाया जा सकता है।
खाता न्यूनतम 250/- रूपये से खोला जा सकता है। एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम रूपये 1000/- व अधिकतम रूपये 1,50,000/- की राशि रूपये 100 के गुणकों में जमा की जा सकती है।
एक बेटी के नाम से केवल एक खाता खोला जा सकता है। परिवार में अगर दो बेटियां है तो दोनों के लिए यह खाता खोला जा सकता है। हालांकियां बच्चे होने की स्थिति में सम्बन्धित प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर तीसरा खाता भी खुलवाया जा सकता है।
बेटी की उम्र 15 वर्ष होने पर जमा राशि का 50 प्रतिशत बेटी की शिक्षा अथवा शादी के लिए निकलवा सकते हैं।
खाते में जमा सम्पूर्ण धनराशि व व्याज की रकम को, खाते से 21 साल पूर्ण होने पर या धारिका के विवाह पर जो भी पहले हो निकाला जा सकता है।
खाता किसी भी डाकघर / बैंक में अविवाहित बालिका का जन्म प्रमाण पत्र व माता-पिता / वैधानिक संरक्षक का फोटो पहचान पत्र / निवास प्रमाण पत्र देते हुए खुलवाया सकता है।
प्रत्येक वित्तीय वर्ष के लिए ब्याज का निर्धारण भारत सरकार द्वारा किया जायेगा।
आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80सी के अन्तर्गत आयकर में छूट का प्रावधान है।
अधिकतम जानकारी के लिए निकटतम आंगनबाड़ी केन्द्र या एकीकृत बाल विकास परियोजना में संपर्क करें।
महिला एवं बाल विकास विभाग
CG Sukanya Samridhhi Yojana ke liye jaruri document(सुकन्या समृद्धि योजना जरूरी दस्तावेज )
1) सुकन्या समृद्धि पंजीकरण फार्म 2) बालिका का जन्म प्रमाण पत्र (3) माता या पिता का आधार कार्ड या पैनकार्ड 4) माता या पिता का निवास प्रमाण पत्र यदि हो तो, 5) बालिका का दो पासपोर्ट साईज तस्वीर (6) माता या पिता का दो पासपोर्ट साईज फोटो
CG Sukanya Samridhhi Yojana Bank ki jankari(सुकन्या समृद्धि योजना कौनसे बैंक से खोला जा सकता है )
धन्य हुआ हमारा यह जीवन बेटी पाकर ।
सुकन्या समृद्धि खाता खोलें, डाकघर या बैंक जाकर ।।
स्टेट बैंक,पोस्ट ऑफिस,केनरा बैंक,इलाहाबाद बैंक,इंडसइंड बैंक, यूको बैंक,पंजाब नेशनल बैंक,एचडीएफसी, कर्नाटक बैंक आदि | बाकी आप किसी भी बैंक में जाकर सुकन्या समृद्धि योजना खाता खोल सकते हैं सबसे अच्छी पोस्ट ऑफिस में जो खुलने वाली खाता है वह सबसे ज्यादा अच्छी और सैफ होती है
CG Sukanya Samridhhi Yojana खाता खोलने की प्रक्रिया (सुकन्या समृद्धि योजना )
- सबसे पहले आपको किसी बैंक में जाना होगा और एक सेविंग अकाउंट खुलवाना होगा
- उसके बाद आपको उसे अकाउंट से आपकी 10 साल की किसी भी बेटी को अकाउंट अपने नाम से सुकन्या समृद्धि योजना खाता खुलवाना होगा
- आप 250 रूपये से खाता खुलवा सकते हैं
- फिर आपको हर महीने या फिर सालाना पैसा उसमें जमा करना होगा और आपके सेविंग खाता से वह पैसा कट जाएगा और पैसा जमा होते रहेगा और अपनी बेटी के शिक्षा तथा आप उसके शादी में सूट समेत ब्याज के साथ आप पैसे को निकाल सकते हैं
CG Sukanya Samridhhi Yojana adhik jankari(सुकन्या समृद्धि योजना अधिक जानकारी
अधिक जानकारी के लिए आपको अपने जिले के महिला एवं विकास कार्यालय में जाना होगा और वहां अच्छी तरह से पूछ लीजिए कि क्या कैसे होगा और अगर आप आंगनबाड़ी के किसी केंद्र से आते हैं तो आपको आंगनबाड़ी केंद्र में भी पूरी जानकारी उपलब्ध करा दी जाएगी पूछ के आप अच्छे से खाता को खुलवाइए और हर महीने जमा करिए क्योंकि यहां शासन द्वारा बिल्कुल फ्री योजना है बस आपको कुछ पैसे सेविंग के लिए जमा करने होंगे और आप अच्छी खासी उसे ब्याज प्राप्त कर सकते हैं
CG Sukanya Samridhhi Yojana post office(सुकन्या समृद्धि योजना पोस्ट ऑफिस )
सुकन्या समृद्धि योजना को आप पोस्ट ऑफिस में जाकर खाता खुलवाकर जमा कर सकते हैं यह आधा घंटा का काम है क्या तुरंत हो जाता है
CG Sukanya Samridhhi Yojana sbi state bank of india calculator puri jankari(सुकन्या समृद्धि योजना स्टेट बैंक पूरी जानकारी )
CG Sukanya Samridhhi Yojana (सुकन्या समृद्धि योजना )
मुझे आशा है कि आपको यह आर्टिकल अथवा मेरी तरह मेरे द्वारा दी गई जानकारी पूरी तरह से समझ आई होगी और आप का जो पढ़ने का समय वह बिल्कुल जाया ना हुआ होगा तो आपको दिए गए प्रक्रिया को अच्छी तरह से पढ़ना होगा और आपको इसका लाभ पूरी तरह से मिल जाएगा बस आप एक बार बैंक जाकर कन्फर्म कर लीजिए कि यह योजना जो है वह खुल पा रहा है या नहीं तो आप अपने बच्चों के लिए यह स्कीम जो सरकार द्वारा बनाई गई है वह बहुत ही उपयोगी है आपके जो पारिवारिक स्थिति है आर्थिक स्थिति है उसको यहां सुधर सकती है और एक साथ जो खर्च होने वाली रहती है उसको कम कर सकती है इसलिए आप किस योजना का लाभ उठाइए 10 वर्ष के जो आपकी बेटी है उनके लिए सुकन्या समृद्धि योजना खुलवाइए धन्यवाद|