Balco Korba Recruitment Experience Basis 2024 मैकेनिकल इंजिनियर की निकली भर्ती
बालको कोरबा एल्युमीनियम प्लांट (BALCO,KORBA)
छत्तीसगढ़ (Chhattigarh )में इंजीनियरिंग (Engineering )कर चुके बहुत सारे साथी जॉब(Job) की तलाश (Search)में इधर उधर भटक रहे है लेकिन अब भटकने की जरुरत नहीं है हमारा वेबसाइट (website)आपको देगी हर भर्ती हर की जानकारी चाहे ओ प्राइवेट (private )हो या सरकारी(government )तो बात करते है कोरबा में निकली इस भर्ती(recruitment )के बारे में यह सुनहरा अवसर हो सकता है आपके लिए|
छत्तीसगढ़ में vedanta की कई जगह कंपनी लगायी है उसमे से एक बालको कोरबा में है जो की एल्युमीनियम प्लांट (Aluminum plant)है यहाँ स्मेल्टर(smelter )कैपेसिटी 570KTA प्रोडक्शन जो की Ingots, Alloys Ingots, Wire-Rods, Busbars & Rolled इस प्रकार है|
बालको कंपनी का वेतन (SALARY Of Balco)
जैसे की vedanta कंपनी की वेबसाइट (website )के अनुसार उम्मीदवार का इंटरव्यू (interview )और उसके अनुभव को देख कर उनके वेतन का फैसला लिया जायेगा |
जो उम्मीदवार इंटरव्यू क्लियर(clear )करेगा उसी को नियुक्ति दिया जायेगा और उसको कंपनी में नौकरी(naukri) मिल पायेगी|
इस कंपनी में लगने के लिए क्या शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए (QUALIFICATION)
इस कंपनी में लगने के लिए उम्मीदवार को मैकेनिकल इंजीनियरिंग (Mechanical Engineering )से सम्बंधित कोई भी डिग्री हो अथवा मैकेनिकल (Mechanical )से सम्बंधित 4साल का कोर्स किया होना अनिवार्य है |
B.E/B-Tech – Mechanical Engineering
इस कंपनी में लगने के लिए क्या आयु होनी चाहिए (Age of Balco Recruitment )
इस पोस्ट के लिए कोई भी उम्र निर्धारण नहीं है क्योकि यह पोस्ट अनुभव (Experience )के हिसाब से चयनित होगा |
आवश्यक दस्तावेज (DOCUMENT)
यह पोस्ट केवल(Post Only)और केवल ऑनलाइन फॉर्म(Online )भरने के लिए होगा जो जो इस कम्पनी के फॉर्म भरने के लिए जरुरी है ओ निचे (Below)लिखा हुआ है
- इस पोस्ट में फॉर्म अप्लाई (Apply)करने के लिए आपको अपने रिज्यूम/बायोडाटा का सॉफ्ट कॉपी (Softcopy)अपलोड करना (Upload)होगा
- साथ ही आपका Experience letter भी माँगा जायेगा जिसको आपको अपलोड(Upload )करना होगा|
- और इस पोस्ट के फॉर्म भरते समय (Time)आपको कुछ पर्सनल इनफार्मेशन की जानकारी (information )देनी होगी जो की बहुत जरुरी है|
इस पोस्ट के लिए कुछ जरुरी कौशल/अनुभव होनी चाहिए (SKILLS)
- पहली बात तो यह है की उसका अनुभव कम से कम 10-15 वर्ष का अनुभव सम्बंधित क्षेत्र(Related field )में होना चाहिए
- नेतृत्व और प्रबंधकीय कौशल(Managed Skill)
- समस्या समाधान का गुण होना चाहिए(Problem Solving )
- मानको एवं विशिष्टता से परिपूर्ण होना चाहिए(Standard )
- एक अच्छा Communication Skill होना चाहिए
- साथ ही प्रक्रिया का ज्ञान होना बहुत जरुरी है(Process)
पदों का विवरण (POST DETAILS)
इस कंपनी के वेबसाइट (Website)में पदों का विवरण नहीं दिया गया है
कुछ कंपनी के जॉब रोल है जो की कंपनी में फॉलो होगा जो इसप्रकार है(JOB ROLE IN COMPANY)
- GAP के लिए एक व्यापक योजना विकसित(Produced ) करना होगा जिसमे कार्यों का रूप रेखा तैयार किया जाना होगा
- परिचालन की स्तिथि में निर्बाध परिवर्तन सुनिश्चित करने के लिए इंजीनियरिंग(Engimeering) , संचालन(operations )एवं रखरखाव (maintenance )टीमो के साथ कमीशनिंग (commissioned )गतिविधियों का समन्वय करेंगे
- प्लांट में उपस्थित सभी उपकरणों का निरिक्षण करना और उचित कार्य क्षमता के लिए स्थापित और CALIBRATE किये गए हो
- मैकेनिकल टीम का सचालन(Mechanical Operations )
- आकस्मिक योजना और जोखिम शमन योजना का अध्ह्तन करना(Pre planned Fire Hazards)
- निरंतर सुधार(Continuing )
- उपकरणो को चालू करने के दौरान प्रोटोकॉल (Protocol )और प्रक्रिया (process )को लागु करना
- ISO-9001, ISO-1400 की गुणवत्ता प्रणाली में निरंतर सुधार
फॉर्म कैसे अप्लाई करे(HOW TO APPLY FORM)
निचे दिए गये लिंक में आपको click करना होगा फिर vedanta कंपनी का ऑफिसियल वेबसाइट(Official website) खुल जायेगा Apply For Job में click करना होगा फिर E-mail के जरिये अकाउंट बना कर दिए गए सरे डिटेल्स को भरना होगा साथ ही कुछ डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा
इस पोस्ट के बारे में अधिक जानकारी के लिए निचे लिंक दिए गये है
Athena Power Plant / Vedanta Chhattisgarh Recruitment 2024 (2x800MW) एथेना पॉवर प्लांट या वेदांता निकली भर्ती
Nice
Keep it up