तिल्दा रायपुर में रैखेरा के प्लांट अडानी में निकली भर्ती रिज्यूम बेसिस
तिल्दा रायपुर में हाल ही में अडानी द्वारा खरीदा गया है प्लांट है जहा कुछ पोस्ट खाली है जिस किसी उम्मीदवार को इस पोस्ट के लिए निम्नलिखित अर्हता रखते है ओ फॉर्म अप्लाई कर सकते है
हमारे छत्तीसगढ़ में बहुत सारे ऐसे प्लांट है जहा इंजिनियर की बहुत आवश्यकता होती है जिसमे से रायपुर क्षेत्र में बहुत सारे प्लांट व्यवस्थित है तिल्दा (Tilda)में अडानीपॉवर प्लांट(adani power plant)ऐसे एक पोस्ट की जगह खाली है जिसका इंटरव्यू किया जाना सुनिश्चित (confirm)किया गया है इसीलिए अडानी के वेबसाइट (website )में यह भर्ती का आदेश निकला है जिसका बहुत ही सिंपल प्रोसेस है जो की निचे दी गयी है
ADANI POWER LIMITED
अडानी पॉवर प्लांट इंडिया का सबसे बड़ा बिजली उत्पादन (power production )करने वाला प्राइवेट प्लांट है जो की अपनी कंपनी बहुत सारे जगह में स्थापित (situated )कर चुकी है और कई जगह स्थापित करने जा रही है छत्तीसगढ़ (Chhattigarh )में कई जगह इसके पॉवर प्लांट(power plant)बन चुके है जहा हजारो की जन संख्या (population )में वर्कर काम करते है और अपना जीवन यापन करते है
रायपुर में स्थित रैखेडा ग्राम में अडानी पॉवर प्लांट स्थापित की गयी है जिसकी बिजली उत्पादन क्षमता 1370MW है जिसमे 675 के 2 यूनिट सामिल है
पोस्ट का नाम(Name of post)
सीनियर मेनेजर (टेक्नो कमर्शियल )
पोस्ट का संख्या(Number of post)
जैसे की इसके वेबसाइट में दिखाया गया है ऐसे इसकी पोस्ट की संख्या निर्धारित नही की गयी है
जॉब लोकेशन(Job Location)
तिल्दा रायपुर अडानी ग्रुप-रैखेरा
महत्पूर्ण दिनाँक(Important Date)
31/05/2024 तक ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर सकते है l
शैक्षणिक योग्यता(Qualification)
ग्रेजुएट मैटेरियल मैनेजमेंट या उससे संबंधित शैक्षणिक योग्यता रखते है तो ओ पात्र होंगे
चयन प्रक्रिया(Process of Selection)
सभी दस्तावेजों और अनुभवों को देखकर उसका चयन किया जाएगा
फॉर्म भरने का तरीका(How to apply form)
सबसे पहले आपको नीचे दिए गए लिंक को ओपन करना होगा ये जो लिंक है वह अडानी ग्रुप का ऑफिशियल वेबसाइट है खोलने (open ) करने के पश्चात apply now में क्लिक (click )करना होगा E-mail का उपयोग (use)करके आप न्यू अकाउंट(account )बना सकते है उसके बाद अपना बायोडाटा (resume )इस वेबसाइट पे अपलोड (upload)करना होगा l
जरूरी दस्तावेज (Important Document)
आपका बायोडाटा को अच्छी तरह से बना कर उसे pdf file में रखना है ।
आखरी दिनांक(Last Date Of Exam Form Apply)
जैसे की वेबसाइट में इसका कोई दिनांक निर्धारित नहीं हुआ है। तो जल्द ही आवेदन करे।
शर्त और नियम (Rule, Regulation & Responsibility)
- प्लांट में स्टोर रूम का SOP और DOA के अनुसार संचालन करना होगा
- स्टोर रूम में भंडारण उतार, चढ़ाव, संरक्षण, सुचारू रूप से संचालन करना
- स्टोर रूम से लिए जाने वाले Free सामग्रियों का सही तरीके से मासिक मिलान करना और सुनिश्चित करना कि सामग्री सेवा आदेश में निर्धारित सीमा यदि कोई है
- टीम का सदस्यों के बीच स्वास्थ्यकार्य संस्कृति और वातावरण बनाए रखना
- विभिन्न मानकों जैस ISO9001 और ISO14001 और ISO180001 का अनुपालन करना होगा
- टीम में काम करने वाले सभी लोगों को एक जुट होकर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करना होगा
- चेतना के अनुसार 100% स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रथाओं का पालन करना होगा
- कार्य की आवश्यकताओं का पालन करना होगा
- JSA(JOB SAFETY ANALYSIS) का सभी बिंदुओं का सख्ती से पालन होना |
NICE
Pingback: B.A. FINAL YEAR C.G. MOVIE DOWNLOAD बी . ए. फाइनल इयर
Now I am retired . But i am quality control HOD M R Industries JaiPur Rajasthan I have 37 years in solar industries
Shortly gives vacancy about your experience. You visit daily basis this site TQ